.
हरदोई: फर्जी कागजात से वाहन फाइनेंस कराकर बेचने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों कों जमीन पर लोन व सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर करते थे गुमराह, भोले-भाले ग्रामीण इन आरोपियों के चंगुल में फंसकर हो जाते थे शिकार, शहर कोतवाली पुलिस ने 12 बाइक व 3 स्कूटी सहित 15 वाहन किए बरामद, पिहानी व टड़ियावां थाना क्षेत्र के दो -दो शातिर आरोपी घटनाओं कों देते थे अंजाम, शातिर बदमाश दूसरे के नाम पर फाइनेंस के वाहन ग्रामीण इलाकों में बेंचकर कमाते थे लाखों रुपये, एक माह बीतने के बाद फाइनेंस कंपनी से किश्त वसूली के लिए जाते थे ग्रामीण के घर, ग्रामीणों कों फर्जीवाड़े के बारे में तब होती थी जानकारी, अंतर्जनपदीय लोगों कों भी ये शातिर चारों बदमाश बनाते थे शिकार, शहर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में सरगना संतोष सहित तीन अन्य आरोपी विजयपाल, रामनिवास, हरिनाम प्रजापति कों किया गिरफ्तार, एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने शातिर आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसपी श्री कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली टीम कों 20 हजार का नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया।