Saturday , October 19 2024

इटावा यूपीयूएसमएस के उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकापर्ण

 

*सुबोध कुमार पाठक*

जसवन्तनगर।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के शिशु एवं बाल रोग विभाग के उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकापर्ण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू राज्य सभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव द्वारा दिये गये सांसद निधि से किया गया। लोकापर्ण अवसर पर संयोजक कोविड-19 एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक विजय कुमार श्रीवास्तव, शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार यादव, डा0 आईके शर्मा, नोडल आफिसर कोविड-19 पीडियाट्रिक अस्पताल डा0 दिनेश कुमार, डा0 गणेश कुमार वर्मा, डा0 अस्तित्व सिंह, आदि उपस्थित रहे।
उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू के लोकापर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू में 100 बेडे्ड कोविड पीआईसीयू है। जिसमें 50 बेड आईसीयू एवं 50 बेड एचडीयू/आईसोलेशन के हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उच्चीकृत यह पीडियाट्रिक आईसीयू बच्चों के इलाज के लिए जरूरी सभी आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से परिपूर्ण है तथा इस उच्चीकरण का लाभ व्यापक रूप से आस-पास के लगभग 10-12 जनपदों के बच्चों के इलाज में मिलेगा।
शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) राजेश कुमार यादव ने बताया कि उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू के सभी बेडों पर आक्सीजन, मानीटर्स सिरिंज पम्प की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 30 बेडों पर वेन्टिलेटर्स तथा 10 एचएफएनसी/बाईपेप/सीपेप उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि इन सुविधाओं के उपलब्ध होने से गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज में व्यापक मदद मिलेगी।
नोडल आफिसर कोविड-19 पीडियाट्रिक अस्पताल डा0 दुर्गेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीने से विश्वविद्यालय के सभी विभागों के जूनियर एवं सीनियर चिकित्सकों एवं अन्य नर्सिग व पैरामेडिकल स्टाफ को पीडियाट्रिक वार्ड एवं आईसीयू में कैसे इलाज करना है, बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे नर्सिंग टीªटमेंट किस तरह दिया जाये इन सभी चीजों को लेकर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया गया।

*फोटो परिचय- उच्चीकृत पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकापर्ण करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव साथ में अन्य।*