अफगानिस्तान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर को अपनी क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. यूएई और ओमान में 15 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है.
ACB के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एंडी फ्लावर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़ गए हैं. एंडी इस से पहले कई लीग क्रिकेट में अलग अलग फ़्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं. उनका अनुभव टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम के बेहद काम आएगा.”
बतौर प्लेयर एंडी फ्लावर का इंटरनेशनल करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मुकाबले खेले थें. इसके अलावा वो आईपीएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और हाल ही में खेले गए ‘द हंड्रेड’ के पहले सीजन में बतौर कोच काम कर चुके हैं.