*कायस्थ समाज मंदसौर के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री रवीश राय जी गौड़ द्वारा पूरे देश में चित्रगुप्त शोध चिंतन के माध्यम से मंत्र लेखन का कार्य दो वर्ष पूर्व में सवा ग्यारह लाख भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्र लेखन का कार्य प्रारंभ किया गया था। जोकि पूर्ण हो चुका है उसी संकल्प से प्रेरित होकर उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अन्नपूर्णारवीशराय गौड़ द्वारा सवा 21 लाख मंत्र लेखन कार्य का संकल्प भूत भावन भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में भगवान के समक्ष समाज जनों की उपस्थिति में पंडित कैलाश जी भट्ट द्वारा दिलवाया गया*
*इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सेवा निवृत उच्च न्यायालय न्यायधीश श्री गिरिराज दास जी सक्सेना, कायस्थ समाज अध्यक्ष श्री विक्रम जी भटनागर, श्री राघवेंद्ररवीशराय गौड़,श्री चंद्रशेखर जी निगम, श्रीआशीष गौड़ (एडवोकेट),श्री अरूण कुमार गौड़,श्री प्रदीप माथुर,श्री राजनारायण जी भटनागर , आकाश निगम, अक्षित निगम , अर्पित श्रीवास्तव, आदि समाज जन मौजूद रहे।।**