जसवंतनगर राम लीला के विमान का आवागमन निर्वाध बनाने के लिए बिजली की लाइन दुरुस्त करने के दौरान कटरा पुख्ता मोहल्ला ट्रांसफॉर्मर से संयोजित कई उपभोक्तओं के घरों में फेस टू फेस बिजली पहुंच गई।
इससे कई घरों के विद्युत मीटर पिघल कर जमीन पर गिरे, दर्जनों बल्ब, ए सी, फ्रिज, स्टेबलायजर, इन्वर्टर और इंडिकेटर फूक गए।
यह घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास घटी। दरअसल में ट्रांसफॉर्मर से निकली बंच केबिलों को खम्भों पर टाइट करने और उनका लटकवा का काम दिन में कई घंटे चला। जिस समय लाइनें दुरुस्त हुईं, उस समय विद्युत आपूर्ति कटौती के चलते बंद थी और लाइन में ट्रांसफॉर्मर से केबिलों को जोड़कर लाईन मेन चले गए और जैसे ही बिजली आयी, बताते हैं उक्त मोहल्ले के घरों में फेस टू फेस लाइन पहुंच गई और उपकरण धड़ाधड़ फूंकने लगे।
उपभोक्ताओं ने यह स्थिति देख जब तक कैस्थ उपकेंद्र को सूचित किया गया तब तक लोगों का लाखों का नुकसान हो चुका था। अवर अभियंता संजय कुमार कौशल का कहना है कि ऐसा लाइन मेन की भूल से हुआ। बाद में सप्लाई दुरुस्त कर दी गयी। लेकिन तब तक उपभोक्ताओं को लाखों रुपयों का चूना लग चुका था क्या इसकी भरपाई विभाग करेगा ये सोचने की बात है।
———-
फोटो,–फेस टू फेस लाइन होने से जला मीटर