Saturday , November 23 2024

हरदोई पिहानी कोतवाली में सीओ ने अधीनस्थों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए

पिहानी कोतवाली में सीओ ने अधीनस्थों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दि

क्षेत्राधिकारी हरियावाँ एसआर कुशवाहा ने विवेचना को शीघ्र निपटाने के दिये निर्देश

सीओ ने कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क पर महिला अपराध की समीक्षा की

सीओ ने कोतवाल दिलेश कुमार सिंह की कार्यप्रणाली सराहना की

क्षेत्राधिकारी हरियावाँ व कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के साथ कस्बा इंचार्ज दिलीप त्रिपाठी के साथ भारी पुलिस बल ने कस्बे में किया पैदल गस्त

क्षेत्राधिकारी हरियावाँ एसआर कुशवाहा ने कोतवाली पिहानी ने रविवार सभी एस आई व प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ बैठक कर अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाके के अपराधियों पर चौकस नजरें रखने और उनकी एक-एक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देेश दिए। कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने सभी को एहतियात बरतने की भी हिदायत दी। सीओ ने ऑफिस जाकर मएक-एक बिंदुवार अपराधों की समीक्षा करने के बाद लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने के निर्देेश दिए। सीओ ने कहा कि गश्त और पिकेट पर ध्यान दें, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सिपाहियों की बीट बुकें यदि नहीं हैं तो तत्काल बनवाने और संबंधित हलकों के अपराधियों से जुड़ी एक एक बात उनमें दर्ज कराने की बात कही। इस दौरान एसआई मुकुल दुबे, एसआई राजेश सिंह, एसआई राजेंद्र प्रसाद, कस्बा इंचार्ज दिलीप कुमार, हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी रविंदर समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई