Friday , October 18 2024

पेट्रोल के बाद अब रसोई गैस के दाम ने बढाई आम आदमी की परेशानी, केंद्र सरकार बना रही योजना

देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल से लेकर रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कहा जा रहा कि सिलेंडर की कीमत एक हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी। वहीं सरकार की तरफ से कोई बयान अभी सामने नहीं आया है।एक आंतरिक सरकारी सर्वेक्षण से सामने आया है कि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 रुपए तक भुगतान करने को तैयार है।

सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 लाख रुपये या उससे अधिक की पारिवारिक आय वाले परिवार सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।  केंद्र ने मई 2020 से एलपीजी पर सब्सिडी बंद कर दी है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान इंटरनेशनल बाजारों में कच्चे तेल और गैस की कीमत में गिरावट के बाद यह कदम उठाया गया था।

वित्त वर्ष 2021 में सब्सिडी पर सरकार का खर्च 3,559 रुपये था। जबकि साल 2020 में खर्च 24,468 करोड़ रुपये रहा। बता दें बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ गए हैं। अब दिल्ली में रसोई गैस 899.50 रुपए का हो गया है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 19 किग्रा सिलेंडर की कीमत 43.5 रुपए बढ़ाए थे।