विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज से पहले ऐलान किया कि कप्तान के तौर पर इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए यह उनका आखिरी सीजन होगा।
विराट 2008 से ही इस फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े हुए हैं और 2013 में कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई थी। विराट ने एलिमिनेटर मैच से पहले बताया कि क्यों उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।
लीग राउंड में तीसरे नंबर पर रहकर आरसीबी इस बार प्लेऑफ में पहुंचा है और एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इनसाइड आरसीबी शो पर विराट ने दो ऐसे कारण बताए,विराट इस क्लिप में कहते हैं, ‘दो चीजें थीं, एक तो वर्कलोड सबसे बड़ा फैक्टर था और दूसरा ये कि मैं अपनी जिम्मेदारियों से ईमानदार रहना चाहता हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे जो जिम्मेदारी मिली है और अगर मैं उसमें अपना 120 फीसदी नहीं दे सकता, तो मैं उस एक चीज को बस पकड़कर बैठने वाला इंसान नहीं रहा हूं। मुझे किसी चीज से अटैचमेंट नहीं है, तो ये मेरे दिमाग में हमेशा से बहुत क्लियर है।’ आरसीबी और केकेआर के बीच एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को खेला जाना है।