Friday , November 22 2024

राम मंदिर के भूमि पूजन को आज पूरा हुआ एक साल, पहली वर्षगांठ पर जानिए आखिर कहाँ तक पहुंचा निर्माण कार्य

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की आज पहली वर्षगांठ है. पिछले साल 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया था.

एक साल के अंदर ही मंदिर निर्माण का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. अब तक 25 लेयर भरी जा चुकी है. बुनियाद को भरे जाने का काम 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में किया जा रहा है.

इस एक साल के दौरान भव्य राम मंदिर निर्माण का काम तेजी के साथ आगे बढ़ा. राम मंदिर ट्रस्ट ने उम्मीद जताई है कि साल 2023 के अंत तक मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.

अक्टूबर महीने से मंदिर के बेस का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसमें मिर्जापुर के बलुआ पत्थर और ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल किया जाना है. ग्रेनाइट पत्थर ललितपुर और राजस्थान से मंगाए जाएंगे.  भव्य राम मंदिर की मजबूती का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है.