बालकिशन वर्मा
-थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई में मिट्टी खोदते समय हुआ हादसा
पिनाहट ।सोमवार सुबह थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई में कच्चे आंगन की लिपाई पुताई के बीहड़ से मिट्टी लेने गई एक महिला सहित तीन बच्चे मिट्टी की ढाय के नीचे दब गए। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती करा दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव रीठई निवासी 35 वर्षीय अनीता देवी पत्नी खेतपाल के साथ पड़ोस की ही गुंजन पुत्री पंचम सिंह उम्र 8 वर्ष,ऋतिक पुत्र गिरीश चंद्र उम्र 6 वर्ष, अंशु पुत्र दिलीप उम्र 8 वर्ष, कच्चे मकान की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने बीहड़ में गयी थी। सोमवार सुबह करीब 9 बजे मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की ढाय धसंक गयी।मिट्टी की ढाय गिरने से एक सहित तीन मासूम बच्चे मिट्टी की ढाय के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए ।और मलबे को हटाकर दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला ।जिसमें 8 वर्षीय गुंजन पुत्री पंचम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।अनीता 35 वर्ष, अंशु 8 वर्ष, और ऋतिक 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणो की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य रामौतार वर्मा व विजय सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंच गऐ। और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फतेहाबाद के लिए भेज दिया। सभी घायलों को फतेहाबाद के एक हॉस्पीटल में भर्ती कराया है।जहां से गंभीर स्थिति में सभी को आगरा रेफर कर दिया है।वही मलबे में दबे लोगो को निकलते समय गांव का ही अफ्जेस पुत्र डिप्टी सिंह 18 वर्ष भी घायल हो गया। वही पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।