Saturday , October 19 2024

बूंद-बूंद पानी को तरस रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना

बूंद-बूंद पानी को तरस रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौन

स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह का गोद लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिका

हरदोई। नगर पंचायत कछौना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की किल्लत खड़ी हो गई है नगर पंचायत द्वारा सप्लाई आने पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी उपलब्ध होता है और सप्लाई चले जाने के बाद बूंद बूंद पानी को मोहताज हो जाता है हॉस्पिटल अस्पताल के अंदर लगे कई इंडिया मार्का हैंडपंप नगर पंचायत की लापरवाही से खराब पड़े हुए हैं जिससे मरीजों व तीमारदारों के सामने पानी का संकट खड़ा हो जाता है।

बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की प्यास बुझाने के लिए कुल परिसर में पांच इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हुए हैं जोकि सभी खराब पड़े हुए हैं बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के द्वारा सप्लाई का पानी आने पर अस्पताल में पानी उपलब्ध हो पाता है तथा दो बजे के बाद सप्लाई चली जाने के बाद पूरे परिसर में बूंद-बूंद पानी को मरीज और तीमारदार तथा स्टाफ तरसने लगते हैं इतना ही नहीं हॉस्पिटल में लगा वाटर फ्रेजर भी शोपीस बन जाता है जबकि हॉस्पिटल में सैकड़ों मरीज तथा उनके तीमारदार चौविस घंटा मौजूद रहते हैं उनकी प्यास शांत करने के लिए यहां पर दूसरा कोई साधन नहीं है नगर पंचायत की उदासीनता व लापरवाही के चलते सभी इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़े हुए हैं जिनको बनवाने की सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि इन दिनों मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, वायरल आदि संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रहीं हैं ऐसी स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और रात के समय मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि मरीजों के साथ गए तीमारदार को वहां पर रुकना मुश्किल हो जाता है जबकि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाजपा स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार के गृह विकास खंड का है और सूत्रों के मुताबिक इसको एमएलसी ने गोद भी ले रखा है और एमएलसी का गोद लिया हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिकार बना हुआ है जहां पर पर्याप्त डॉक्टर की तैनाती भी नहीं है तथा पीने का पानी का भी अभाव बना हुआ है बरसात होने पर अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है जिससे यहां पर मच्छरों का प्रकोप देखने को मिलता है लेकिन इस पर स्नातक एमएलसी गोद लेने के बाद कभी मुड़कर नहीं देखा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई ने बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए खराब हैंड पंपों की सूचना पत्राचार के माध्यम से नगर पंचायत को अवगत कराया गया यह सभी हैंडपंप लगभग डेढ़ वर्ष से खराब पड़े हुए हैं और पत्राचार होने के पश्चात नगर पंचायत के द्वारा मिस्त्री भेजा गया तथा नलों में मरम्मत का कार्य भी हुआ परंतु दो हैंड पंप कार्य करने लगे थे शेष वंचित पड़े रहे धीरे-धीरे करके यह सभी हैंडपंप पुनः ठप हो गए जबकि बार-बार नगर पंचायत को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है लेकिन इस पर नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रहा है।

नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक जय बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यालय के द्वारा जल निगम को सूचित कर दिया गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सभी इंडिया मार्का हैंड पंप खराब है वह रिबोर होना है वहां से प्रस्ताव पास होने के बाद लगे सभी इंडिया मार्का हैंड पंप पुनः स्थापित करवा दिए जाएंगे और पानी की किल्लत समाप्त हो जाएगी।