Saturday , October 19 2024

फिरोजाबाद 4 माह पूर्व हुए रोहित हत्याकांड मैं मुख्यमंत्री ने एसपी से 3 दिन में मांगी आख्या

फिरोजाबाद 4 माह पूर्व हुए रोहित हत्याकांड मैं मुख्यमंत्री ने एसपी से 3 दिन में मांगी आख्य
नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव तोतल पुर मैं 4 माह पूर्व हुए रोहित हत्याकांड मैं पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार न करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने एसपी फिरोजाबाद से 3 दिन में आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है
गांव तोतल पुर निवासी मुन्नालाल के 10 वर्षीय पुत्र रोहित की 14 जून 2021 को योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर सब को छुपाने की नियत से घने जंगल में छुपा दिया था सब मिलते ही सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर और थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम बुलबाई पुलिस ने मौके से ही प्रवेंद्र पुत्र नाहर सिंह निवासी तोतलपुर को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गए 15 जून 2021 को शाम करीब 9:30 बजे आनन-फानन में पुलिस ने तहरीर लिखवा कर मुकदमा धारा 302 और 201 मैं पंजीकृत कर लिया आरोप है थाना अध्यक्ष एवं सब इंस्पेक्टर रामजीमल ने अपराधी को आज तक जेल नहीं भेजा अपराधी फरार है जो रोहित का वास्तविक हत्यारा है
मुन्ना लाल ने जनता दर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में कहां है कि पुलिस ने 9 दिन तक उक्त अपराधी को थाने में बैठाए रखा और परिजनों से सांठगांठ करके मोटी रिश्वत लेकर हत्यारे को बचाने के लिए मामले में गवाह बना कर छोड़ दिया और अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारी वमंत्री से की अधिकारी और मंत्री आदेश करते रहे तो थाना पुलिस और थाना अध्यक्ष महेश सिंह सब इंस्पेक्टर कमला शंकर हीरा लाल कनौजिया अधिकारियों और मंत्रियों के आदेश का पालन नहीं करते हुए झूठी रिपोर्ट लगाते रहे और 35 दिन के अंदर कोई गवाह नहीं बनाया और चार्ज सीट जमा कर दी आज तक कोई पुलिसकर्मी मौके तक नहीं आया नहीं किसी के गवाह सबूत लिए सांसद चंद्र सेन जादौन द्वारा बार-बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद हत्यारों को पकड़ने से फोन द्वारा एवं प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहें प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है अपराधी प्रवेंद्र ने कई बकरियों पूर्व में यौन शोषण कर हत्या कर दी है मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा फिंगर वहत्या की मुख्य बात को रिश्वत लेकर छुपा लिया है ऐसी स्थिति में गरीब की मजबूरी देखते हुए अपने स्तर से उपरोक्त मामले की सीबीआई जांच न्याय हित में करा कर हत्यारे प्रवेंद्र और उनके परिजन जिन से मोटी रकम लेकर हत्यारे को बचाने वालों के विरुद्ध जांच कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थना पत्र मैं मुन्ना लाल कहां है कि हत्यारे पुलिस का संरक्षण पाकर उनके परिवार जनों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं और पुलिस अपने बचाव के लिए उसे और उसके परिवार जनों को किसी भी झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं प्रार्थना पत्र को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए एसपी फिरोजाबाद को उक्त प्रकरण में 3 दिन में आख्या प्रस्तुत करने को कहा है