कोरोना काल में लोगों की नौकरी छिन गई है. बिजनेस में भी कई लोगों को लॉस हुआ है. अगर आप भी स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इंस्टैंट 10 लाख रुपये तक लोन व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए मिल सकता है.
दरअसल, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस ने व्हट्सऐप पर इंस्टैंट बिजनेस लोन की सुविधा लॉन्च की है. इसके तहत यूजर कम से कम डॉक्यूमेंट्स के जरिए 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठान चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि इसके लिए अप्लाइ करने की प्रक्रिया क्या है? IIFL फाइनेंस ने बताया, ‘भारत में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए यह एक आसान लोन सुविधा है.
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘व्हाट्स के जरिए आईआईएफएल फाइनेंस से लोन हासिल करने के लिए यूजर को 9019702184 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. उसके बाद यूजर को बेसिक जानकारी देनी होगी.
IIFL फाइनेंस के चीफ रिस्क ऑफिसर संजीव श्रीवास्तव के अनुसार, ‘सेतु हमारी टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है. इसकी मदद से लोन के लिए चैट करने से अप्लाई करने और डिस्बर्सल तक बहुत आसान है.