दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में रात भर लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है, जिन्होंने गुरुवार को कहा कि कम से कम 41 लोग घायल हो गए हैं।
काऊशुंग शहर के दमकल अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब तीन बजे 13 मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के एक बयान में कहा गया है कि आग “बेहद भयंकर” थी और कई मंजिलों को नष्ट कर दिया।
दमकल प्रमुख ली चिंग-हिसु ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि कम से कम 11 शवों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया है। अन्य 14 लोगों में जीवन के कोई लक्षण नहीं दिखे, उनमें से 55 को अस्पताल ले जाया गया। ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जा सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने ताइवान मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के करीब तीन बजे विस्फोट की आवाज सुनी।यह इमारत लगभग 40 साल पुरानी है, जिसमें निचले स्तरों पर दुकानें और ऊपर के अपार्टमेंट हैं। निचली मंजिलें पूरी तरह से काली पड़ गई थीं।