कोलकाता नाईट राइडर्स ने आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। राहुल त्रिपाठी ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता की टीम को फाइनल में जगह बनाई।
दिल्ली की टीम के लिए आखिरी ओवर अश्विन फेंकने आए। उन्होंने लगातार दो विकेट झटक कर दिल्ली की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। आखिरी दो गेंदों पर कोलकाता की टीम को 6 रन की जरूरत थी।
भले ही उनकी पारी छोटी थी पर इसी पारी की बदौलत ही कोलकाता आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने में हासिल हो पाई है। दिल्ली की ओर से अश्विन, रबाडा और नॉर्त्जे ने 2-2 विकेट लिए। अब फाइनल में कोलकाता का मुकाबला 15 अक्टूबर को चेन्नई के साथ होगा। इस मैच के दौरान लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली।
उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। बदकिस्मती से अंत में केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। उसके ओपनर बल्लेबाजों शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए 96 रनों की साझेदारी की। वेंकटेश ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए।