सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का हुआ शुभारं
पिहानी/हरदोई
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के शुभारंभ पर पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेयी ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजना के अंतर्गत समाज के अंतिम व्यक्ति को भी पांच लाख का मुफ्त इलाज सम्भव हुआ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पिहानी ब्लाक प्रमुख ने बताया अंतिम व्यक्ति के लिए सम्वेदनशील सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय से अब सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनेंगें जिससे गरीब के इलाज हेतु सरकार द्वारा चिन्हित प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी
सीएससी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ लेना चाहिए कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान मित्र की नियुक्ति कर दे गई है
अभियान के शुभारंभ के मौके पर नवनीत बाजपेयी,अनुज शुक्ला डॉ जुबैर, अयूब जफर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव
तहसील सदर हरदोई