आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक संपन्न कराने तथा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में लूट एवं छिनैती करने वाले 01 अभियुक्त को 01 तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया
दिनांक 13/14.10.2021 की रात्रि को थाना इकदिल थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा दिनांक 07.10.2021 को महिला से चैन लूटने वाला अभियुक्त अपनी पल्सर मोटर साइकिल से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हाइवे पर इधर- उधर घूम रहा है । मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा परशुपुरा मोड हाइवे पर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी दी मुखबिर द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया कि यही वो व्यक्ति है जिसके द्वारा महिला के साथ चैन लूट की घटना कारित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चालक को रोकने का इशारा किया गया । तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को इटावा की ओर भगाने का प्रयास किया गया । उक्त मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिलो को लेकर सराय जलाल से पहले सर्विस रोड पर भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया । पुलिस टीम से स्वयं को घिरा हुया देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल- बाल बच गई । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की घेराबंदी कर सराय जलाल सर्विस रोड कृपालपुर के पास गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह थाना बकेवर से हिस्ट्रीशीटर है जिसकी एचएस खुली हुयी है एवं वह लूट एवं छिनैती की घटना कारित कर धन लाभ अर्जित करता है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य को करने वाली थाना इकदिल पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये का नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।