Sunday , October 20 2024

इटावा ऊसराहार  भरतिया  चौराहे पर पुतला दहन को लेकर पुलिस से हुई नोंक झोंक  

ऊसराहार

भरतिया  चौराहे पर पुतला दहन को लेकर पुलिस से हुई नोंक झोंक

संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर  किसान सभा द्वारा भरतिया कोठी चौराहे पर पृधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले का जुलूस निकालने की तैयारी सुबह

7:30 बजे से ही चौराहे पर होने लगी थी और किसान जमा होने लगे थे  8:30 बजे तक सैकड़ों की संख्या में जमा हो गये तब तक पुलिस कुछ न कर सकी  भरथना उसराहार रोड पर किसानो ने सरकार के विरूद्ध गगनभेदी नारे लगाते हुए हंगामी जुलूस निकाला  किसान संगठनो का गुस्सा

लखीमपुर कांड को लेकर था पुतला फूंकने की जानकारी पर ऊसराहार पुलिस भी मौके पर पहुंची इस दौरान किसान नेता नाथूराम यादव एंव विश्राम सिंह यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन किसान नही माने और पुलिस बैकफुट पर आ गई किसानो ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एंव ग्रह मंत्री का पुतला फूंक दिया और किसानों ने केन्द्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी और मंत्री मंडल से बर्खास्तगी तथा तीनों कानूनों की वापसी की मांग की इस अवसर पर नाथूूराम विश्राम सिंह, मिथलेश कुमारी, शिव राज सिंह , पूर्व प्रधान श्यामवीर व आदेश कुमार, शिववचन , शेखर यादव, सुभाष यादव पुष्पेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे