दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जित करने कछला आये छह लोग गंगा में डूब गये। इनमें दो को तो निकाल लिया गया लेकिन चार का देर रात तक कोई पता नहीं लग सका है। गोताखोरों समेत फ्लड पीएसी डूबे हुये चारों लोगों की तलाश करती रही। एसडीएम सदर भी रात को मौका मुआयना करने पहुंचे। डूबने वाले सभी लोग फीरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं। इस हादसे से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दशहरा के पर्व पर फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके के बचगांव के दो दर्जन से अधिक लोग दुर्गा मूर्ति का विसर्जन को कछला गंगाघाट पर आये थे। बताया जाता है कि सभी लोग विसर्जन करने के लिए गंगा में काफी आगे निकल गये। विसर्जन के दौरान छह लोग प्रतिमा के साथ ही बह गये। शोर मचाने पर गंगाघाट पर मौजूद गोताखोरों ने दौड़कर वहां से दो लोगों को बचा लिया, जबकि दीपक गुप्ता पुत्र मदन सेठ 45 वर्ष, कुनाल शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा 18 वर्ष, भोला शर्मापुत्र सीके शर्मा 15 वर्ष व रामू शर्मा पुत्र कौशल शर्मा 20 वर्ष धार के साथ बह गये। हादसे की जानकारी पर फ्लड पीएसी गोताखोरों के साथ गंगा में स्टीमर लेकर उतर गयी और डूबे हुये लोगों की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है। गंगा में डाल भी डलवाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी को खोज निकाला जाएगा।