हाल ही मां बनने वाली एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 के अवसर पर नेहा धूपिया के साथ बातचीत में कई पहलुओं पर चर्चा की है.नताशा स्टेनकोविक का कहना है कि अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान शुरुआत में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
इसके साथ ही वह इसे अपने बच्चे के साथ बंधन का “सर्वश्रेष्ठ” तरीका भी बताती हैं. अपने बच्चे को छह महीने तक ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली 29 वर्षीय मां ने भी ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाने पर जोर दिया.
भारत में लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा खुलकर बात करने की जरुरत है. उनके अनुसार यह किसी प्रकार से शर्मिंदा होने की बात नहीं है, क्योंकि आप अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रहे हैं.
इस पर नेहा ने सहमति जताते हुए कहा कि हम इसी पर बात करना चाहते हैं और ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य करने की बात करते हैं, वहीं अगर कोई मां ऐसा नहीं करना चाहती है तो क्या किया जा सकता है.