Saturday , October 19 2024

केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, भैरव गधेरा में गिरा एक श्रद्धालु

केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम हरसंभव मदद करने में लगातार जुटी हुई है. एक यात्री के केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग कर रुद्रा पॉइंट, भैरव गधेरा के पास नीचे गिर गया. घटना की जानकारी जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को मिली उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया, एसडीआरफ द्वारा देजी से किए गए रेसक्यू के कारण श्रद्धालु की जान बच पाई.

चार धाम यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार जुटी हुई है.  निरीक्षक सौकार सिंह रेस्क्यू टीम सहित आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए.

श्रद्धालु को उपचार के लिए फिर 1.5 किमी पैदल मार्ग से हेलीपैड पर लाकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुप्तकाशी भेजा गया. श्रद्धालु के रेसक्यू टीम में एसडीआरएफ के उप निरीक्षक सौकर सिंह के हमराह आरक्षी अमित चौहान, आरक्षी अमित रावत, आरक्षी मनीष पंवार, आरक्षी पवन, आरक्षी प्रदीप बिष्ट, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे.