Saturday , November 23 2024

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 श्रद्धालु नदी में डूबे जांच में लगी रेस्क्यू टीम

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उस वक्त कोहराम मच गया जब मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 4 युवक नदी में डूब गए। नदी के किनारे खड़े श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर आनन-फानन में स्थानीय गोताखोर पहुंचे और उनकी तलाश करने में जुट गए, लेकिन किसी भी युवक का पता नहीं लग सका।

जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र की है जहां कछला घाट पर मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु नदी में स्नान करने लगे। जिसमें दीपक गुप्ता, कुणाल शर्मा, भोला शर्मा और रामू शर्मा नदी की तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे।

जिसको देखकर गंगा घाट के किनारे खड़े श्रद्धालु शोर मचाने लगे। जब तक गोताखोर और पुलिस प्रशासन पहुंची तब तक वे सभी लोग डूब चुके थे। गोताखोरों के द्वारा घंटो तलाश करने के बावजूद भी चारों में से किसी का पता नहीं चल सका।

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह व सीओ गजेंद्र सिंह श्रोत्रिय मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक गंगा में डूबे श्रद्धालुओं का पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।