Sunday , October 20 2024

हरदोई खाद्य विभाग के डीओ की मनमानी से कारोबारी परेशान

*खाद्य विभाग के डीओ की मनमानी से कारोबारी परेशान ?
.दैनिक माधव संदेश न्यूज़
हरदोई
*#हरदोई-* खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के अभिहित अधिकारी/ डीओ सतीश कुमार द्वारा जिले में अभियान के नाम खाद्य कारोबारियों से अभियान के नाम पर वसूली की जा रही है। तमाम खाद्य कारोबारियों ने इस सम्बन्ध में डीएम से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

बताते चलें कि यहां विभाग के अभिहित अधिकारी द्वारा खाद्य कारोबारियों को यह धौंस दिखाकर पैसा लिया जा रहा कि वह जिले में एक बडे नेता के रिश्तेदार है साथ ही कारोबारियों से सैंपल लेने व जेल भेजने का भय दिखाकर पैसे लिए जा रहे है। एसे में शहर ही नही जिले भर के खाद्य कारोबारी परेशान है खाद्य कारोबारियों का कहना है कि वह जल्द ही डीएम व विभाग के आयुक्त से शिकायत करेगें। बताया जा रहा है शासनादेश में स्पष्ट उल्लिखित है कि अभिहित अधिकारी किसी दुकान पर स्वयं निरीक्षण नहीं कर सकते यदि स्वयं निरीक्षण करेगे तो उन्हे डीएम से लिखित अनुमति लेनी पडेगी। इस शासनादेश के नियमानुसार अभिहित अधिकारी द्वारा डीएम से कोई अनुमति नहीं ली गयी। जबकि डीओ द्वारा सैकडों दुकानों का निरीक्षण अकेले किया जा चुका है। शहर में कई बडी दुकानें है कि जहां विभाग की टीम तो नहीं गयी। लेकिन साहब वहां जरूर पहुंचे है। अभियान में किसी भी बडी दुकान पर छापा मारकर कोई नमूना नहीं लिया गया। जबकि छोटे दुकानदारों से उगाही कर अभियान की इति श्री कर ली गयी। एसे में बडी दुकानों पर छापा मारी व कार्रवाई न होने से साफ स्पष्ट हो रहा है कि विभाग के जिम्मेदार अभियान के नाम महज खानापूरी कर रहे है। उधर इस बावत डीएम से फोनिक वार्ता करनी चाही गयी तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना