Monday , October 21 2024

प्रतिभा को सलाम इंटर की छात्रा ने टेसू व झैंजी सैकड़ों की संख्या में बनाकर की तैयार

*इंटर की छात्रा ने टेसू व झैंजी सैकड़ों की संख्या में बनाकर की तैयार

बसरेहर । विकास खंड बसरेहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहादुरपुर लोहिया कला में सैकड़ों की संख्या में टेसू व झैंजी बनाय रखी व डोली व रजनी देवी ने सौ झैंजी व टेशू की लागत करीब एक हजार है

 

इसकी बिक्री 3 हजार सैकड़ों थोक बिक्री है राखी ने बताया 1 महीने से लगातार झैंजी व टेशू तैयार किए जा रहे हैं तब जाकर 100 से अधिक तैयार किए गए डोली के पिता भूरे सिंह ने गरीब होने की वजह से बच्चों को पढ़ाया नहीं और राखी के पिता कमलेश कुमार ने मन भावती कुंवर जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर में पढ़ने के बाद रंगोली व झैंजी और टेशू कलर से सभी तैयार किए

रिपोर्टर । राजेन्द्र कुमार शाक्य
बसरेहर। इटावा