Saturday , November 23 2024

ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार कि सरसईनावर के वेस्टलैंड की जमीन पर दबंगई के दम पर किए गये कब्जों को हटाया जाए

ऊसराहार

जिलाधिकारी मैडम सरसईनावर के वेस्टलैंड की जमीन पर दबंगई के दम पर किए गये कब्जों को हटाया जा, 100 प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जमीन पर दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहे फर्जी तरीके से दर्शाए गये पट्टो की जांच की जाए, कुदरैल के ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से हथियाई है प्रधानी मुकदमा दर्ज किया जाए।
ताखा तहसील सभागार में आयोजित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 30 शिकायतें आईं सरसईनावर के तिलक सिंह शाक्य ने सरसईनावर के वेटलेंड से जुड़ी हुई जमीन पर फर्जी पट्टेधारों ने कब्जा कर रखा है जिसकी कोई पत्रावली मौजूद नहीं है जिस पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। कठौतिया निवासी अशोक कुमार शाक्य ने कुदरैल ग्राम प्रधान जिलेदार सिंह के विरुद्ध 13 बिंदुओं पर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की सरावा ग्राम पंचायत की प्रधान सबीना बेगम ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को बदलने की मांग की है टांडेहार गांव में जमीन की नाप की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस में
पुलिस विभाग की 6 राजस्व विभाग की 14 विद्युत विभाग की 2 चकबंदी की 3 विकास कार्य से संबंधित विभागों की 5 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 1 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।