Monday , October 21 2024

मैनपुरी बच्चों का पुष्टाहार नामजदों द्वारा जबरिया उठाने से रोकने पर आंगनवाड़ी को पीटा

बच्चों का पुष्टाहार नामजदों द्वारा जबरिया उठाने से रोकने पर आंगनवाड़ी को पीट

माधव संदेश/अनुरुद्ध दुबे

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज में प्राथमिक विद्यालय में बने आंगनवाड़ी केंद्र पर नामजद बच्चों का जबरिया राशन उठाने लगे। आगनवाड़ी कार्यकर्त्री के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी।मामले की शिकायत पीड़ित कार्यकर्त्री ने पुलिस में की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार को थाना क्षेत्र के शमशेरगंज के प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है। दोपहर बाद समय करीब तीन बजे गांव के ही अमरुद्दीन, अजरुद्दीन, कमरुद्दीन व रानू अचानक केंद्र पर आ गए और बच्चों को वितरण किये जाने वाला राशन जबरिया उठाने लगे। मौके पर मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री वंदना देवी निवासी रम्पुरा ने जब इसका विरोध किया तो सभी ने कार्यकत्री को लात घूंसों से मारपीट कर दी। जिससे कार्यकत्री के चोटें आ गयी। मामले का वीडियो मौके पर मौजूद लड़का रवी जब बनाने लगा तो उसका फोन छीनकर तोड़ दिया और उसे भी मारापीटा। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।