दुनिया का बादशाह बनने की तमन्ना रखने वाले चीन ने अंतरिक्ष से खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है । जानकारी के अनुसार चीन ने यह परीक्षण अगस्त महीने में किया और एक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को अंतरिक्ष की निचली कक्षा में भेजा।
चीनी मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल नहीं रहा और यह अपने लक्ष्य से मात्र 32 किमी की दूरी पर गिरी।रिपोर्ट के अनुसार चीन के हाइपरसोनिक मिसाइल के इस परीक्षण से अमेरिकी खुफिया एजेंसियां भी हैरत में हैं। चीन के अलावा अमेरिका, रूस और 5 अन्य देश हाइपरसोनिक मिसाइलों पर काम कर रहे हैं।
हाइपरसोनिक मिसाइलों के मामले में अभी रूस दुनिया में सबसे आगे चल रहा है। हाइपरसोनिक मिसाइलें अन्य मिसाइलों की तरह से ही परमाणु बम ले जा सकती हैं। हालांकि उनकी स्पीड साउंड की रफ्तार से 5 गुना ज्यादा होती है।