Saturday , November 23 2024

इटावा इकदिल थाना क्षेत्र में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पीते में खेत मे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। विशाल अजगर को देखकर लोग ग्रामीण दहशत में आ गये। आदित्य राजपूत ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को अवगत कराया। संजीव चौहान ने वन विभाग को सूचना दी और संजीव चौहान की टीम के साथ वन दरोगा डिप्टी सिंह और ताबिश अहमद मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा जा सका। रेस्क्यू किया गया अजगर मौलूरस पाइथन प्रजाति का था जिसकी लगभग 13 फुट थी।
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। बचाव अभियान में रहन तिवारी, दिनेश चौहान, सोनू आदि का सहयोग रहा।