ऊसराहार मे नही थम रहा डेंगू का प्रकोप रजपुरा गांव मे तेज बुखार आने से एक होनहार छात्र की मौत हो गई है
ऊसराहार थाना क्षेत्र में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप प्रतिदन बढता ही जा रहा है शनिवार की शाम को रजपुरा निवासी ब्रजविहारी कश्यप के 16 वर्षीय पुत्र गौतम को अचानक बहुत तेज बुखार आया गौतम के स्वजन पहले इटावा प्रायवेट अस्पताल मे लेकर गए तेज बुखार को देख वंहा डाक्टरो ने इलाज से मना कर दिया तो स्वजन आगरा के लिए भागे आगरा पहुचते इससे पहले रास्ते में ही गौतम की मौत हो गई वह कक्षा 9 का होनहार छात्र था परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है पिता परिवार पालने के लिए दिल्ली मे नौकरी करता है इसी गांव मे बुखार से सौरभ दीपक ओमबाबू रामप्रकाश विशाल राज गेंदालाल अभी भी पीडित है जबकि भगवंतपुर निवासी अमरपाल सिंह की पत्नी गुड्ड देवी को डेंगू के लक्षण बताए गए हैं ऊसराहार मे अभी भी दर्जन भर से अधिक लोग अस्पतालों मे भर्ती है ऊसराहार भरथना मार्ग पर पानी का निकास न होने से नालियों मे पानी भरा होने के कारण फैली गंदगी से इस मार्ग पर डेंगू के मरीज बढते ही जा रहे हैं प्रशासन पानी के निकास की कोई व्यवस्था तक नही कर पा रहा है