सुरक्षा मानकों का पालन करते हुये स्ट्रीट वेडरों के लिए मेले मे उचित स्थान निर्धारित किया जाये
अपर जिलाधिकार
हरदोई
शनिवार को अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी की अध्यक्षता मे दीपावली मेले के सुनियोजित आयोजन के सम्बन्ध मे बैठक हुयी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों को मेले के आयोजन स्थल का चयन करने व मेले की समुचित तैयारिया करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुये स्ट्रीट वेडरों के लिए मेले मे उचित स्थान निर्धारित किया जाये। मेले मे सास्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मंच का निर्माण किया जाये। तथा साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाए की जाये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को एक लाउड स्पीकर लगाने के निर्देश दिये जिस पर मतदाता जागरूकता, डेगू व मलेरिया से बचाव, सुरक्षा व मिशन शक्ति, धान क्रय से सम्बन्धित संदेश प्रसारित किये जाये। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि ओडी ओपी व स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित स्टाल भी मेले मे लगवाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने परम्परागत व्यवसायों से जुडे स्थानीय कारीगरों के स्टाल लगाने का भी सुझाव दिया। मेले मे पीएम स्वनिधि व प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित स्टाल लगाने तथा बैंको की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की समस्त तैयारिया पूर्ण हो जाने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर ले तथा मेले के उदघाटन के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आंमत्रित किया जाये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कपिल देव, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी विकास जयसवाल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।