श्री सर्री बाबा इटिया देवी वार्षिक मेला के उद्घाटन पर विधायक ने की अपनी निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा
मल्लावां, हरदोई। मल्लावां से हरदोई की ओर हाइवे मार्ग पर मात्र ढाई किलोमीटर की बीवी दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट काजीपुर, भिठाई, फरहतनगर, खेमीपुर, साई, बगदाद के मध्य क्षेत्र में विकास खंड माधौगंज की ग्राम सभा मोहद्दीनपुर नई बस्ती स्थित श्री सर्रीबाबा इटिया देवी देवधाम के एक्कीसवें 16व 17 अक्टूबर को लगने वाले दो दिवसीय वार्षिक मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू द्वारा फीता काटकर किया गया । श्री सर्री बाबा इटिया देवी में मेला कमेटी से जुड़े रामखेलावन कनौजिया, सिद्धनाथ वर्मा, ओम प्रकाश कनौजिया, अशोक कुमार पटेल, गोपीचरन कनौजिया, रामसिंह, राजेंद्र, मुन्नालाल, रामनाथ, प्रेमचंद, शंकरलाल, शैलेंद्र, अखिलेश, सुशील , सौरभ कुमार कनौजिया, रामनरायन, अनिल कुमार आदि ने पधारे वार्षिक मेले में प्रथम दिवस पर विधायक जी का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष सिंह आशू जी ने अपने उद्बोधन में श्री सर्रीबाबा इटिया देवी देवस्थान के परिसर में बने भव्य जय महालक्ष्मी माता मंदिर के परिसर में एक इंडिया मार्का हैंडपंप एवं सोलर लाइट लगवाए जाने के अलावा अपनी विधायक निधि से उक्त देवस्थान सौंदर्यीकरण हेतु पांच लाख रुपये के अनुदान देने की घोषणा की, और मेला कमेटी को सहयोग के रूप में पांच हजार एक सौ रुपये की नकद धनराशि भेट की। कार्यक्रम प्रमुख सहयोगी रामनरेश आर्य ने विधायक द्वारा कराये गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा पांच लाख रुपये अनुदान दिये जाने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मेला कमेटी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार जताया। मेले में पधारी डा0 मीना वर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय रामआसरे वर्मा के कर कमलों द्वारा 20 वर्ष पूर्व शुरू कराए गए उक्त मेले के आयोजन की यादगार को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में संजोए जाने के लिए मेला कमेटी के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता जाहिर की और देवस्थान में अपना हर संभव सहयोग करने के प्रति सभी को आश्वस्त कराया। इस अवसर पर राम आसरे वर्मा प्रधान, सीपी सिंह प्रधान तेंदुआ , रामखेलावन कनौजिया, अनिल कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा आदि ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय रामआसरे वर्मा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए श्री सर्रीबाबा इटिया देवी के परिसर में बने जय महालक्ष्मी माता मन्दिर की अद्भुत शक्ति और उनकी सच्ची महिमा का बखान करते हुए उक्त देवस्थान पर सौंदर्यीकरण के लिए सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग करने के लिए अपील की। और महालक्ष्मी माता मन्दिर के निर्माणकर्ता व कार्यक्रम प्रमुख सहयोगी रामनरेश आर्य के आध्यात्मिक स्वभाव संस्कार, ब्यक्तित्व एवं उनके समाज हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु नौटंकी कार्यक्रम में दर्शकों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी । मेले में आए हुए सभी दुकानदार भाइयों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। मेले में क्षेत्रवासियों द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग के लिए ओमप्रकाश ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष रामदास वर्मा के अलावा रामखेलावन कनौजिया, सिद्धनाथ वर्मा, जमुना प्रसाद, सौरभ कुमार कनौजिया, राकेश, नीरज, नितीश कुमार, विनोद,अशोक खेमीपुर, रामविलास, पंकज कुमार, रामनाथ, प्रेमचंद, अशोक कुमार, मुन्नालाल, राम सिंह, राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, रामनारायण, सन्दीप, शिशिर कुमार आदि ने अपना विशेष योगदान दिया। रामनरेश आर्य (पत्रकार) भिठाई, माधौगंज जिला हरदोई
रिपोर्टर
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिलासंबाददाता
दैनिक माधव संदेश न्यूज़ हरदोई
साथ में फोटो ग्राफर शिवम कुमार अस्थाना