फिरोजाबाद शिकोहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाटवपुरी चौराहा ओवरब्रिज के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने पति पत्नी को विपरीत दिशा में पहुंचकर टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप दोनों की मौत हो गई दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ सिटी के अलावा कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने लोगों को समझा भिजवा कर जाम खुलवा दिया तब शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया
थाना रामगढ़ के हसमत नगर निवासी 55 वर्षीय वकील अहमद पुत्र स्वर्गीय जलील अहमद अपनी पत्नी 50 वर्षीय नसरीन बानो के साथ पुत्र की मंगनी करने के लिए सामान खरीदने के लिए जा रहे थे वह जाटवपुरी चौराहा के समीप पहुंचे तभी एक तेज गति से आ रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ गई जिसके फलस्वरूप पति-पत्नी बस की चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ सिटी के अलावा कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया जिसने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है दुर्घटना के बाद शाम लगाने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगा दी और और नया बाईपास से बसों तथा अन्य वाहनों का संचालन शुरू कराया रोडवेज बस फिरोजाबाद नगर की तरफ ना आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा नगर के सुभाष चौराहे पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी यात्रियों को जनपद के समीपवर्ती क्षेत्रों मैं पहुंचने के लिए टेंपो ई-रिक्शा से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा