Friday , October 18 2024

CM Ashok Gehlot के चार्टर प्लेन को अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट प्रशासन ने रोका, ये हैं पूरा मामला

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद हर आम और खास लोगों की यात्रा पर भी अडानी समूह सख्त हो रहा है. दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को छोड़कर दिल्ली लौट रहे निजी कंपनी के चार्टर प्लेन को अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट प्रशासन ने रोक लिया.

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) के लिए दिल्ली की कंपनी एआर एयरवेज से विमान किराए पर लिया था.मुख्यमंत्री के सीएमआर की ओर रवाना होने के बाद यह पूरा घटनाक्रम शुरू हुआ.

ऐसे में सभी शर्तों को पूरा करना सभी के​ लिए जरूरी है. किसी विमान को रोका नहीं गया. लैंडिंग और टेक ऑफ चार्ज का भुगतान मांगा, बिना शुल्क दिए कहीं ​भी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं है लगभग 11:30 बजे विमान कंपनी ने भुगतान कर दिया तब 11:50 बजे विमान को रवाना किया गया.