Saturday , November 23 2024

कुछ टेस्टी खाने का मन हैं तो नाश्ते में बनाए कोकोनट पास्ता, देखें इसकी रेसिपी

कोकोनट पास्ता बनाने का सामान-

-उबला हुआ पास्ता 2 कप

-नारियल का दूध 2 कप

-सूजी 3 टेबल स्पून

-अदरक-लहसुन का पेस्ट 1 टेबल स्पून

-प्याज 1 (टुकड़ों में कटा हुआ)

-नमक स्वादानुसार

-चिली फलेक्स स्वादानुसार

-ऑरिगैनो स्वादानुसार

-काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार

-जैतून का तेल

-बटर

कोकोनट पास्ता बनाने की रेसिपी-

-इसको बनाने के लिए आप एक कढ़ाई लेकर उसमें मक्खन और जैतून का तेल डालकर गरम करें।

-फिर आप इसमें सूजी डालकर अच्छी तरह से भून लें।

-इसके बाद एक पैन लेकर उसमें नारियल का दूध डालकर उबाल लें और गैस को बंद कर दें।

-फिर आप कढ़ाई में, प्याज, अदरक और लहसुन डालकर अच्छे से भून लें।

-इसके बाद आप इसमें उबला हुआ पास्ता और नारियल के दूध से बना व्हाइट सॉस डालकर पका लें।

-फिर आप इस पास्ते में स्वादानुसार नमक और सारे मसालें डालकर अच्छे से मिला लें।

-इसके बाद आप एक मिनट के लिए इसे पकाकर गैस बंद कर दें।

-फिर आप इसको गर्मागरम सर्व करें।