Saturday , November 23 2024

युवकों के कौशल को विकसित करने के लिए बनाया जाए हुनरमंद- डीएम

 

गोरखपुर । जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक कर कहा कि कौशल विकास मिशन की गतिविधियों को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए, इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडने के साथ ही उनमें कौशल को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाये जाये जिससे वे स्वालम्बन की दिशा में आगे बढ सके। इस महत्वाकांक्षी कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता कदापि न बरतें अन्यथा इसको गंभीरता से लेते हुए कडी कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रगतियों पर सुधार लाए जाने की जरुरत है। उन्होने प्रशिक्षण प्रदाता को न्यूनतम एक एक प्रशिक्षण केन्द्र अनिवार्य रुप से खोले जाने एवं उसका भौतिक सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए हुनरमंद युवाओं को प्रशिक्षित कर योग्य बनाया जाए जिससे वह हुनरमंद युवक अन्य लोगों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार कर सके। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

गोरखपुर ब्यूरो चीफ कायस्थ संजय भैया