इमरान खान सरकार से आईएसआई के नए प्रमुख की नियुक्ति को लेकर जारी टकराव के बीच सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सोमवार को खुफिया एजेंसी के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। यहां आईएसआई के महानिदेशक फैज हमीद ने खुद बाजवा की आगवानी की। कहा जा रहा है कि बाजवा यहां आतंरिक सुरक्षा और अफगानिस्तान के हालातों के मद्देनजर आईएसआई की तैयारियों का अपडेट लेने आए थे।
कई दिनों से सरकार और सेना के बीच आईएसआई के चीफ को बदलने को लेकर तनाव का दौर जारी है। आईएसआई के प्रमुख के पद से लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को हटाकर उनकी जगह नदीम अहमद अंजुम को कमान दिए जाने का ऐलान पिछले दिनों सेना प्रमुख ने किया था। हालांकि इस संबंध में अब तक पीएम ऑफिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
उनकी जगह जल्दी ही नदीम अहमद अंजुम लेने वाले हैं। बता दें कि आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने 12 अक्टूबर को कहा था कि इसमें पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और इसका अधिकार पीएम के पास ही है। लेकिन अब तक कोई ऐलान न होने से साफ है कि सरकार और सेना के बीच अब भी तनाव बना हुआ है।