Saturday , November 23 2024

मेडिकल स्टोर कर्मचारी के हत्याकांड में लापरवाही बरतना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, हुआ ये…

कानपुर के दर्शनपुरवा में हुए मेडिकल स्टोर कर्मचारी आशीष अग्निहोत्री हत्याकांड में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारी से अभद्रता करने के मामले में फजलगंज थाने के इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लाइन हाजिर कर दिया।

एडीसीपी पूर्वी को विभागीय जांच सौंपी गई है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर पर निलंबन की कार्रवाई के साथ दंडित किया जाएगा। शनिवार को वारदात रात दस बजे हुई थी। फजलगंज के इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव रात करीब एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे थे।

हत्याकांड में पुलिस छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। तीन अन्य नामजद आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक अभी इन तीनों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। फुटेज में नहीं दिखे हैं। सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन पता की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर जेल भेजा जाएगा। उधर जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है उनमें से एक दो रिमांड पर लेने की तैयारी है।