Saturday , October 19 2024

इटावा बारावफात के जुलूस में हुआ व्यापारी नेताओ का स्वागत

 

इटावा। इटावा शहर में मंगलवार की सुबह निकले बारावफात के जुलूस में अंजुमन हुसैनिया कमेटी के पदाधिकारियों द्रारा व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू का जुलूस के रास्ते सहित नया शहर चौराहा पर जुलूस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू मंसूरी, रूबी भाई, हाजी आफ़ताब, कामिल कुरैशी, जैनुल आब्दीन सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने शॉल, पटका, पगड़ी, माला पहना कर स्वागत करते हुये कहा इटावा गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक शहर है। बारावफात जिसे ‘ईद ए मीलाद’ या ‘मीलादुन्नबी’ के नाम से भी जाना जाता है, ईस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। पूरे विश्व भर में मुसममानों के विभिन्न समुदायों द्वारा इस दिन को काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है क्योंकि मानवता को सच्चाई और धर्म का संदेश देने वाले पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इसी दिन हुआ था और इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था।