कृष्णा कुमार शुक्ल
माधव संदेस बाराबंकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़वल सीतापुर रेलवे लाइन के मध्य स्थित सुंधियामऊ के पश्चिम छोर पर क्रॉसिंग संख्या 10 सी स्थित है जिसको विभाग द्वारा बंद किए जाने की सूचना जब क्षेत्र वासियों को हुई तो उन लोगों ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से लेकर सभी से इसे बंद ना किए जाने की गुहार लगाई क्योंकि 8 सी व 9 सी क्रॉसिंग के फाटक अभी तक खुले थे जिससे बाराबंकी की तराई से लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय बाराबंकी से राजधानी आवागमन में कोई समस्या नहीं होती थी जबकि इन सभी क्रॉसिंगों को बंद कर दिए जाने से लोगों को कई किलोमीटर घूमकर सफर करना पड़ेगा अगर सामान्यतया देखा जाए तो आने जाने में तकरीबन 24 किलोमीटर अतिरिक्त सफर लोगों को करना पड़ेगा जिससे सामान्य जनमानस के जेबों पर इसका सीधा असर पड़ेगा और समय भी अधिक लगेगा।जिससे क्षेत्रीय आम जनमानस को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। इन्हीं समस्याओं को लेकर बीते मंगलवार अल्लापुर रानीमऊ निवासी बाराबंकी प्रधान संघ महामंत्री बृजेश शर्मा की अगुवाई में एक सामूहिक प्रार्थना पत्र रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल को भेज कर क्रॉसिंग 10 सी को विभाग द्वारा बंद ना करवाए जाने की मांग की गई है।जिसकी प्रतिलिपि क्षेत्रीय रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी व सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भी दी गई है।क्षेत्रवासियों की समस्याओं को महसूस करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बगैर किसी देर के रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजकर बंद हो रहे 10 सी फाटक को रुकवाने की मांग की है।प्रार्थना पत्र देने वालों में मुख्य रूप से बाराबंकी जिला प्रधान संघ महामंत्री बृजेश शर्मा,मोहारी प्रधान मोहम्मद हारुन,गोपालपुर प्रधान संजय कुमार,नंदऊपारा प्रधान डाली सिंह,गुड़िया देवी प्रधान सैदनपुर,ज्ञान प्रकाश वर्मा रिंकू प्रधान गगौरा,अर्चना शर्मा प्रधान अल्लापुर रनीमाऊ,नवल किशोर वर्मा पूर्व प्रधान तेलवाय,राम लखन पूर्व प्रधान शेखपुर अलीपुर,आलोक सिंह पूर्व प्रधान गोपालपुर,अमीर सिंह पूर्व प्रधान महमूदपुर,रफी अहमद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुंधियामऊ सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।