Tuesday , October 22 2024

बनारस में मामला सुलझाने गए पुलिसकर्मियों की लोगों ने वर्दी फाड़ी

वाराणसी

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों से अभद्रता के मामले कम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद जिले का है, जहाँ विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मी की लोगों ने वर्दी फाड़ दी. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिसकर्मी की वर्दी पर लगी नेमप्लेट को भी तोड़ दिया. जैसे तैसे वहां से बच निकले पुलिसकर्मी ने तीन नामजद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है.

ये है मामला —

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी थाने के अंतर्गत स्थित लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते गृह स्वामी ने नाली बंद की हुई है. जिस वजह से वहां की नाली में पानी भर गया है. जब स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर नाली खोलने का प्रयास किया. तो गृह स्वामी का लोगों से विवाद हो गया. मामला बढ़ने पर लोगों ने वहां पुलिस बुला ली. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान अक्षय, रविद्र और पप्पू ने उनसे अभद्रता करने शुरू कर दी. इस दौरान तीनों ने उनकी वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट तोड़ दी. पुलिसकर्मी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और वहां से निकल गए. फ़िलहाल अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.