समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने सरकार से मांग किया है कि चौरीचौरा तहसील,गोरखपुर के राजधानी और आसपास के गांव का पुरातत्विक सर्वेक्षण करा कर महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जन्मस्थली घोषित करें
काली शंकर ने बताया कि मेरी मांग पर पूर्व में भी पुरातत्व विभाग की टीम क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी नरसिंह त्यागी जी की अगुवाई में आई थी और इस क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था जिसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं.
काली शंकर ने कहा कि तमाम विद्वानों ने भी अपने प्रमाणित पुस्तकों में इस क्षेत्र का उल्लेख चंद्रगुप्त मौर्य की जन्म स्थली के रूप में किया है और हमारे रिसर्च और सर्वेक्षण में जो बहुत सारे साक्ष्य मिल रहे हैं वह इंगित करते हैं यही चंद्रगुप्त मौर्य ने जन्म लिया है.
काली शंकर ने बताया कि उन्होंने आज क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी नरसिंह त्यागी जी से वार्ता कर मांग किया है जल्द से जल्द पुनः इस क्षेत्र का पुरातत्विक सर्वेक्षण कर स्थिति को स्पष्ट किया जाए जिस पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी ने कहा कि 9 या 10 नवंबर से हम यहां सर्वेक्षण करेंगे.
गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट