Friday , December 27 2024

घर में घुसे चोरों ने चोरी के बाद महिला को किया घायल

इटावा
बसरेहर । बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव चमनपुरा में शनिवार की रात करीबन 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जिसमें महिला के जागने के दौरान उस पर कुल्हाड़ी से हमला भी कर दिया गया जिसमें सुषमा देवी घायल हो गई महिला की चीख-पुकार की आवाज जब उनके पति भारत सिंह ने सुनी तो वह बचाने पहुंचे तो उन पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया और उनको भी आंशिक रूप से घायल कर दिया इसी बीच उन्होंने घर पर लूटपाट के दौरान दस हजार रुपए की नगदी व कान की एक जोड़ी कुंडल लूट लिए गए।घटना की जानकारी बसरेहर थाना प्रभारी को हुई तो वह तुरंत फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने घायल महिला तथा पति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया महिला का पैर पूरी तरीके से फैक्चर हो चुका था और कई जगह गहरे जख्म थे वही सुषमा देवी के पड़ोसी बादाम सिंह के घर पर भी बदमाशों ने हमला बोलकर लूटने का प्रयास किया लेकिन गांव वाले चीख-पुकार की आवाज सुन जाग चुके थे और पूरा गांव इकट्ठा हो चुका था वही घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर धान के खेत में एक टॉर्च व रबड़ की रस्सी बरामद की गई।

बसरेहर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया तो वही मामले की जब जांच पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि हमलावर दो थे और उन्हें रोकने और टोकने के कारण उन्होंने महिला के ऊपर लाठी से हमला कर दिया जिसमें महिला का पैर घायल हुआ है लूट की घटना निराधार है वही मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पीड़ित ने अभी तक थाने अपने साथ घटी घटना का कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।