Sunday , October 20 2024

हरदोई मलबे में दबे बाबा व पोते और गोवंश की बाल-बाल बची जान

 

बेनीगंज/हरदोई
क्षेत्र के बहदिन में तेज भारी-भरकम बारिश होने के कारण मंगलवार दोपहर लगभग 11:00 बजे एक कच्चे मकान गिरने से बाबा और पोते तथा गोवंश बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया। जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उक्त घायलों की रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी गई है।
बताते चलें कि कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजू के मजरे बहदिन में भारी भरकम बारिश होने के कारण कच्चे मकान के ढहने से बाबा बाबूराम मौर्य पुत्र चिन्ना व पोता सचिन पुत्र राधे मंगलवार दोपहर लगभग 11:00 बजे मौजूद थे। गिरे हुए मकान के मलबे में दब गए ।वही पर एक गाय के दब जाने से तीनों घायल हो गए। मकान ढ़हने की धड़म्म की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बाबा, पोते व गाय को मलबे से निकाला। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में आकाश मिक एंबुलेंस सेवा 108 को फोन कर घायलों को सीएचसी कछौना ले गए, जहां पर दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। उक्त मामले की जानकारी रिश्तेदार श्रवण कुमार मौर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी जा चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल फिरोज अली से फोन किया गया तो उन्होंने अवगत कराया की उक्त मामला अज्ञान में है तथा मामले की रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी जा चुकी है। जो लाभ घायलों को मिलना होगा वह मिल जाएगा।