Friday , November 22 2024

जो मुझे डर था वही हुआ,लाख प्रयासों व आश्वासन के बाद भी बाज नहीं आए अधिकारी

 

बेनीगंज/हरदोई तहसील संडीला के ब्लाक कोथावां के अंतर्गत ग्राम झरोईया का यह मामला प्रकाश में आया है।बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पहले 12 सितंबर को भाकिमयू तहसील अध्यक्ष सण्डीला ठाकुर सतेन्द्र सिंह द्वारा 7 दिन अन्न जल त्याग करके भूख हड़ताल की गई थी। उस भूख हड़ताल को समाप्त करने के लिए सी0ओ0हरियावां शिवराम कुशवाहा व एस0एच0ओ0बेनीगंज राजकरण शर्मा ,एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव के द्वारा यह आश्वासन दिलाया गया था कि 10 दिनों के अंदर आपके यहां पानी बहाव का समुचित व्यवस्था करा दी जाएगी। और जिधर ढाल होगी उधर नाली का निर्माण करवाया जाएगा,लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा।सम्पूर्ण जानकारी देते हुए सतेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारी लोग हम लोगों को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल इन सब चीजों पर विवश करते हैं ।मुझे कोई शौक नहीं है लाखों रुपए खर्च करके धरना प्रदर्शन करने का लेकिन जब हम लोगों की कोई सुनता नहीं है। तो मैं मजबूर होता हूं अपनी आवाज उठाने के लिए मुझे धरना प्रदर्शन भी करना पड़ता है । जैसा कि मुझे जो डर था वही हुआ।जो कि आज हमारे घर के आस-पास इतना जलभराव है।उक्त मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव को दी गई।तो उन्होंने आस्वासन देते हुए बी0डि0यो0 कोथावां के लिए कहा है।