बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम नंदोलिया गांव निवासी आरिफ की पत्नी सायरा बानो अपने चार बच्चों को साथ लेकर गांव के तालाब किनारे मवेशी चराने गयी थी। बड़ा बेटा कैफ मछलियां देखते-देखते तालाब में उतर गया और डूबने लगा।
बच्चे की चीख सुनकर सायरा अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लिए हुए तालाब में उतर गयी। मां को तालाब में जाते देख उसके दो अन्य बच्चे बेटी कैसरुन (चार) तथा बेटा मोहम्मद फैज (तीन) भी पीछे-पीछे तालाब में उतर गये। उन्होंने बताया कि सायरा ने कैफ को तो बचा लिया लेकिन बाकी तीनों बच्चे तालाब में डूब गये। तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल कर उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। भाषा सं. सलीम धीरज धीरज