Sunday , November 24 2024

फ्री राशन 31 अक्टूबर तक मिलेगा मुफ्त में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल

अक्टूबर माह के दूसरे चरण का फ्री राशन वितरण शुरू हो गया। 31 अक्टूबर तक चलने वाले वितरण के दौरान जनपद के 7.40 लाख कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल मिलेगा। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 20 किलो गेंहू व 15 किलो चावल दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वितरण के दौरान कार्डधारकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नोडल अफसरों की ड्यूटी वितरण के लिए लगाई गई है। वितरण सुबह 7 से शाम 6 बजे तक शुरू होगा।

फिरोजाबाद से सुबह से ही लगी लाइन:

राशन की दुकानों पर सुबह से लंबी लाइन लगी रही। 7 बजे से ही लंबी लाइनों में लगी महिलाओं में राशन लेने के लिए आपाधापी की स्थिति रही। बुधवार से दूसरे चरण का राशन वितरण शुरू हो गया। करबला और देवनगर में सुबह से ही दुकानों पर भीड़ दिखाई दी। पाश कॉलोनी में राशन को लेकर आपाधापी की स्थिति नहीं दिखी, लेकिन रामनगर के साथ मे अन्य मोहल्लों में लंबी लाइन लगी रहीं। पहले चरण में राशन का वितरण फ्री होता है। दूसरे चरण में भी कई लोग खाली हाथ राशन लेने पहुंच गए। जब दुकानदारों ने अंगूठा लगवाने के बाद पैसे मांगे तो घर से रुपये लेने की कहकर चले गए।