Sunday , October 20 2024

उत्तर प्रदेश के इटावा में डेंगू के बाद मिला एक और ख़तरनाक वायरस, 16 साल तक के बच्चों को ले रहा चपेट में

मथुरा और फिरोजाबाद   के बाद एक और खतरनाक  वायरस इटावा पहुंच चूका है, यह वायरस चूहों से फेंलता है। इटावा के सीएमओ डा.भगवान सिंह भिरौरिया ने केजीएयू की जांच में स्कर्व टाइपस वायरस फैलने की पुष्टि है, इस वायरस के 31 भेजे गए सैंपल में से 7 मरीजों वायरस के लक्षण मिले है. राजधानी लखनऊ से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के लिए सीएमओ ने अपर स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखा है। इस वायरस की जद में 1 से लेकर 16 साल के बच्चे अधिक आ रहे है, सरकारी तौर पर मौत की पुष्टि नही की गई लेकिन गैर आधिकारिक आंकड़ों में 100 से अधिक मौतें होने की जानकारी मिली है।   इस वायरस की जद में इटावा के पंद्रह प्रभावित गांव मे पंचायत विभाग के स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, डेंगू के बीच स्कर्व टाइपस वायरस लोगों की बड़ी मुसीबत बना है. स्वास्थ विभाग ने वायरस से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।जिले में कुल सात मरीजों में से जसवन्तनगर क्षेत्र के एक ही गाँव धरवार मे मिले तीन मरीज।

अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग पहुँचे धरवार गाँव जाना मरीजों हाल चाल।