Saturday , October 19 2024

23 अक्टूबर से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत करेंगी प्रियंका गांधी कांग्रेश निकालने की तीन यात्राएं

चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस अपनी प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत 23 अक्तूबर से करेगी। ये यात्राएं पश्चिमी यूपी, बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल के जिलों से गुजरेंगी। प्रियंका गांधी बाराबंकी से इन यात्राओं की शुरुआत करेंगी और इस मौके पर जनसभा को संबोधित करेंगी।  एक यात्रा बाराबंकी से चलकर झांसी, दूसरी यात्रा सहारनपुर से चलकर मथुरा, तीसरी यात्रा वाराणसी से चल कर रायबरेली तक आएगी। इन यात्राओं का समापन एक मेगा इवेंट के रूप में एक नवम्बर को होगा। यात्राएं 89 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

प्रियंका गांधी 23 अक्तूबर को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे। बाराबंकी से निकाली जाने वाली यात्रा 24 को लखनऊ के चार विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी। 25 को उन्नाव, 26 को फतेहपुर, 27 को चित्रकूट, 28 को बांदा, 29 को हमीरपुर, 30 को जालौन, 31 को झांसी में रहेगी। एक नवम्बर को झांसी में बड़ा कार्यक्रम होगा।

 

पूर्वांचल से निकलने वाली यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ काशी से निकाली जाएगी। 23 को वाराणसी, 24 को चंदौली-सोनभद्र, 25 को सोनभद्र-मिर्जापुर, 26 को प्रयागराज, 27-28 को प्रतापगढ़, 29-30 को अमेठी, 31 व एक नवम्बर को रायबरेली में यात्रा रहेगी। सहारनपुर से निकलने वाली यात्रा 23 व 24 को सहारनपुर की सभी विधानसभाओं से गुजरेगी। 24 को मुजफ्फरनगर, 25 व 26 को बिजनौर व मुरादाबाद, 27-28 को रामपुर व बरेली, 29 को बरेली व बदायूं, 30 को अलीगढ़ व हाथरस, 31 को आगरा और एक नवम्बर को मथुरा में यात्रा खत्म होगी।