Friday , November 22 2024

बांग्लादेश: रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे पर हुआ बड़ा हमला, गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

बांग्लादेश के रोहिंग्या में शुक्रवार को गोलीबारी हो गई. इसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.  हमला रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुआ.

हमला रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुआ. यहां अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

उखिया एसपी शिहाब कैसर ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, हमले के बाद चार लोगों की तुरंत मौत हो गई. इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया.

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप है. यहां करीब 10 लाख रोहिंग्या रहते हैं. ये रोहिंग्या 2017 में म्यांमार से भागकर आए थे. 2017 में बौद्ध बहुसंख्यक देश म्यांमार में वहां की सेना ने रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई की थी. उसके बाद रोहिंग्या मुसलमान वहां से भाग गए. इनमें से ज्यादातर बांग्लादेश में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे हैं.