बिहार में महागठबंधन टूट गया है. यहां कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने ये ऐलान किया.राज्य में 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर शुरू हुई तकरार दोनों पार्टियों को बीच गठबंधन टूटने की वजह बनी है.
भक्त चरण दास ने कहा, ”आरजेडी ने गठबंधन तोड़ दिया तो अभी 2 सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अपनी ताकत पर खड़ी होगी और हम 40 लोकसभा सीटों पर भी जमकर लड़ेंगे.”
भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रभारी, बिहारआरजेडी ने गठबंधन का रिश्ता नहीं निभाया. हम दोनों सीटों पर उपचुनाव अपनी जीत के लिए लड़ रहे हैं. कांग्रेस के सारे नेता यहां मौजूद हैं, आज से प्रचार और तेज होगा.
बिहार की कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. दोनों पार्टियां पहले ही इस उपचुनाव में एकदूसरे के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार चुकी हैं.